सहारनपुर [जासं]। प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। यहां लैपटाप वितरण समारोह में मंत्री राजेंद्र राणा ने कहा कि मायावती कहती हैं सूबे में गुंडों की सरकार है। हमारे यहां तो 4-5 ही गुंडे हैं जिन्हें मैं और बलराम यादव ठीक कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि मायावती जैसी गुंडी ने तो गरीबों का खून चूसा है। सारा पैसा पत्थरों में लगा दिया। उनकी सरकार के 17 मंत्री जेल में हैं। मंत्री के बयान पर बसपा में आक्रोश है।
जनमंच सभागार में आयोजित लैपटाप वितरण समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने विपक्षियों पर जमकर हमले किए। राज्यमंत्री राणा ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार के अलावा अन्य सभी दलों की सरकार ने लोगों का शोषण किया है। कांग्रेस ने कभी भी युवाओं के बारे में नहीं सोचा। करोड़ों के घोटाले किए और सपा सरकार के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती पर उन्होंने तीखे कटाक्ष किए। राज्यमंत्री को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए जरा भी हिचक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि करीब 15 वर्ष पूर्व सपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ दूरदर्शन से प्रसारित एक कार्यक्रम में मायावती को गुंडी कहकर संबोधित किया था। इस दौरान सभागार में सैकड़ों छात्र-छात्राएं लैपटाप लेने के लिए मौजूद थे। अखिलेश सरकार की छवि का बखान करने वाले राज्यमंत्री के मुंह से निकले शब्दों ने युवाओं को सोचने पर मजबूर तो कर ही दिया होगा। समारोह के बाद सभागार से निकले कई छात्र-छात्राओं ने राज्यमंत्री के बयान पर तंज भी कसे।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-uttar-pradesh-ministers-offensive-remarks-against-maya-10643355.html
0 comments:
Post a Comment