औरंगाबाद। खनन माफियाओं पर नकेल कसने वाले एक और अधिकारी की जान लेने की कोशिश की गई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में रेत के अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना हिमाचल में सामने आई थी, जिसमें अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे एक उप जिलाधिकारी को टैक्टर ट्राली से कुचलने की कोशिश की गई थी।
ताजा घटना औरंगाबाद से दो सौ किमी दूर पटोंडा गांव में शनिवार की है। पुलिस के मुताबिक, विद्याचरण कडवलकर को गांव में अवैध खनन की सूचना मिली जिसके बाद वह उप प्रभागीय अधिकारी विजयनाथ भालेराव के साथ मौके पर पहुंचे। रेत खनन में जुटे लोग इन अधिकारियों को देख भागने लगे और उनमें से एक ट्रैक्टर चालक ने तहसीलदार को वाहन के नीचे कुचलकर मारने का प्रयास किया। तहसीलदार ने पास के एक गढ्डे में कूदकर जान बचाई। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर मालिक और उसके ड्राइवर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रेत के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-sand-mafia-try-to-kill-officer-10640700.html
0 comments:
Post a Comment