A Hindi News Portal!

Wednesday, September 4, 2013

Chidambaram introduced pension bill in Lok Sabha


P Chidambaram

नई दिल्ली। लोकसभा में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पेंशन बिल पेश कर दिया गया है। यह बिल नौ साल से लटका हुआ था। सरकार ने यूपीए के सहयोगी दलों के विरोध की वजह से पेंशन बिल पर फैसला टाल दिया था। सरकार का मानना है कि यदि बिल पास हो जाता है तो लागू कर दिया जाता है तो इससे सरकार की पैसों की जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी। इसके अलावा, लंबी अवधि के लिए लोन मिलने में मदद मिलेगी। 

बाजार में पूंजी की कमी को पूरा किया जा सकता है ताकि अर्थव्यवस्था में तेजी आ सके। एफडीआई के जरिए विदेश से ज्यादा पैसा भी आ सकता है। 26 फीसदी एफडीआई को मंजूरी मिल सकती है। इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक निवेश का अवसर मिल सकता है।

गौरतलब है कि पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) बिल 2011 को पेंशन बिल कहा जाता है। इसे 24 मार्च 2011 को लोकसभा में पेश किया गया था। इसके बाद इसे वित्तीय मामलों पर बनी स्थाई समिति को भेजा गया। सरकार ने 2005 में भी इसी तरह का बिल पेश किया था, लेकिन इससे पहले कि वह पास होता, 14वीं लोकसभा खत्म हो गई। 

Original.. http://www.jagran.com/news/business-chidambaram-introduced-pension-bill-in-lok-sabha-10697580.html

0 comments:

Hindi News