लंदन। काउंटी क्रिकेट में एसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर काउंटी सीजन को बीच में छोड़कर अचानक भारत वापस लौट आए हैं। उनके लौटने का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है।
एसेक्स ने अपने जारी बयान में कहा, 'गौतम गंभीर रविवार को पारिवारिक कारणों से भारत लौट गए हैं। फिलहाल एसेक्स क्रिकेट और गौतम इससे ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं है। एसेक्स क्रिकेट पूरी तरह गौतम के समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि 2013 इंग्लिश घरेलू क्रिकेट सत्र के अंत से पहले वह (गंभीर) वापस लौट आएंगे।' गंभीर का एसेक्स के साथ सफर पिछले ही महीने शुरू हुआ था और शुरुआत में काफी पारियों में वह फ्लॉप साबित हुए, जिनमें 31, 21, 2 और शून्य रन की पारियां मौजूद रहीं हालांकि महीने के अंत में 30 तारीख को वह ब्रिस्टल में ग्लूस्टरशर के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच में शतक ठोंकने में सफल रहे। गंभीर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आखिरी बार वह जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारत की तरफ से खेले थे।
Original.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-gambhir-returns-to-india-due-to-family-reasons-10692484.html
0 comments:
Post a Comment