विशाखापंट्टनम। इंडिया 'ए' और न्यूजीलैंड 'ए' के बीच दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच में एक और युवा सितारा भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी दावेदारी ठोंकता नजर आया है। यह बल्लेबाज हैं मनप्रीत जुनेजा। इस युवा धुरंधर ने भारत की पहली पारी में 193 रनों की शानदार पारी खेली। वह दोहरे शतक से तो चूक गए लेकिन टीम को मजबूती देने में और दिल जीतने में सफल रहे।
इंडिया-ए की पहली पारी में जब 16 रन के अंदर उनमुक्त चंद (4) और विजय जोल (2) के रूप में दो शुरुआती झटके लग चुके थे तब 22 वर्षीय मनप्रीत जुनेजा ने पिच पर मोर्चा संभाला और पहले तीसरे विकेट के लिए वी जगदीश (91) के साथ 197 रनों की साझेदारी की और उसके बाद अभिषेक नायर (57) के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। तीसरे दिन की समाप्ति तक 178 रनों पर नाबाद रहने वाले मनप्रीत संयम से खेलते रहे और चौथे दिन आज उनसे जब दोहरे शतक की उम्मीदें उफान मारने लगीं तभी वह एंडरसन की गेंद पर गिलेस्पी के हाथों कैच हो गए, हालांकि तब तक मनप्रीत चयनकर्ताओं व फैंस का दिल जीत चुके थे।
मनप्रीत ने अपनी इस शानदार पारी में 362 गेंदों का मजबूती से सामना किया और 20 चौकों व एक छक्के की मदद से 53.31 की औसत से 193 रन जड़ डाले। उनकी इसी पारी के दम पर इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के हौसलों को पस्त करते हुए ऑलआउट होने से पहले इस चार दिवसीय मुकाबले में 430 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मनप्रीत आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हैं और कई बार अच्छी बल्लेबाजी का मुजायरा भी कर चुके हैं, हालांकि उनकी टीम आइपीएल में अब तक कोई बड़ा धमाल करने में असफल रही है। प्रथम श्रेणी के 11 मैचों में वह अब तक 1083 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 201 रन का रहा है। इस छोटे से सफर के दौरान वह 4 शतक और तीन अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट के 22 मैचों में उन्होंने 752 रन बनाए हैं व इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 114 रनों की सर्वाधिक पारी निकली।
Original.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-juneja-misses-double-ton-but-wins-hearts-10700374.html
0 comments:
Post a Comment