मुंबई। जहां एक तरफ रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के बीच पनपते प्यार की चारों ओर चर्चा हो रही है, वहीं रणबीर ने सीधे तौर पर ना सही लेकिन कट्रीना को अपनी आने वाली जिंदगी का अहम हिस्सा मान लिया है। जी हां एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में रणबीर ने साफ कर दिया कि उनके परिवार के साथ कट्रीना भी उनके लिए बेहद खास है। रणबीर ने कहा कि वे कैट के लिए लिए कुछ भी कर सकते हैं।
मीडिया में रणबीर और कट्रीना के रिश्ते को लेकर फैली खबरों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने निजी जीवन को इस तरह से सार्वजनिक करना कतई पसंद नहीं करता और नहीं चाहता कि लोग मेरे जीवन के इतने गंभीर फैसले में हस्तक्षेप करें।' रणबीर ने कहा कि जिस तरह से एक लड़की पर सवाल उठ रहे हैं वह गलत है। उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर वे हर चीज से पर्दा उठाएंगे।
बीते दिनों उनकी और कट्रीना की बीच पर ली गई तस्वीरें लीक होने पर उन्होंने कहा कि वहां वे काम करने गए थे और फिलहाल उनका पूरा ध्यान उनकी फिल्में और उनके करियर पर ही है। किसी भी छोटी सी चीज को बढ़ावा देना लोगों का काम है। इसलिए मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं।
रणबीर ने इस बात का भी खंडन किया कि अपने जन्मदिन पर कट्रीना से सगाई करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने पिता के काफी करीब हैं और उनकी खुशी में ही उनके परिवार की खुशी है।
Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-ranbir-accepts-katrina-is-an-important-part-of-his-life-10703002.html
0 comments:
Post a Comment