A Hindi News Portal!

Thursday, September 5, 2013

Rakesh roshan clears that anurag will not come in his birthday bash

Rakesh roshan
मुंबई। निर्माता राकेश रोशन और अनुराग बसु के बीच की दूरियां अब भी खत्म नहीं हुई हैं। फिल्म 'काइट्स' के समय से ही दोनों के बिगड़े रिश्ते आज तक नहीं सुधरे। राकेश रोशन ने अब तक अनुराग बसु को दिल से माफ नहीं किया है। यह बात तब ज्यादा साफ हो गई, जब राकेश रोशन ने कहा कि वे अपनी जन्मदिन की पार्टी में अनुराग को नहीं बुलाना चाहते हैं।
जी हां खबर है कि राकेश रोशन ने अपनी जन्मदिन की पार्टी में अनुराग बसु को न्योता नहीं देने का मन बनाया है। शुक्रवार को मुंबई के वर्ली में आयोजित होने वाली इस पार्टी में फिल्म उद्योग की कई बड़ी हस्तियों को बुलाया जा रहा है। यहां तक की उद्योग जगत केनामी चेहरे जैसे अंबानी, बिरला आदि भी इस पार्टी में शिरकत करने आएंगे। वहीं, राकेश रोशन ने साफ कर दिया कि वे अनुराग बसु के साथ ये पार्टी नहीं मनाएंगे। 

गौरतलब है कि साल 2009 में फिल्म 'काइट्स' को लेकर दोनों के बीच कड़वाहट आ गई थी। हुआ कुछ ऐसा था कि इस फिल्म में बारबरा मोरी और रितिक रोशन ने कई किसिंग सीन्स दिए थे। राकेश रोशन ने अनुराग बसु से इनमें से कुछ सीन्स को फिल्म से हटाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिल्म वैसे ही रिलीज हो गई। राकेश को डर था कि इस तरह की सीन्स की वजह से उनके परिवार की शांति भंग न हो जाए। इस बात को लेकर ही दोनों के बीच छोटी सी तकरार हो गई थी। जिसका असर आज भी दिखाई दे रहा है। 

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-rakesh-roshan-clears-that-anurag-will-not-come-in-his-birthday-bash-10700351.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News