A Hindi News Portal!

Thursday, September 5, 2013

Why Kareena Kapoor Refused To Do Intimate Scenes

Kareena kapoor
मुंबई। बॉलीवुड में करीना कपूर खान को ऐसी एक्ट्रेस माना जाता था जो फिल्मों में किसी भी तरह के सीन करने से मना नहीं करती थीं क्योंकि उनका मानना था कि फिल्म में अभिनय करना एक कला है और कला को प्रदर्शित करने के लिए किसी प्रकार का बंधन नहीं होना चाहिए। आज वो ही करीना फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन करने से फिल्म निर्देशक को साफ मना कर देती हैं। 

बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि करीना कपूर फिल्मों में किसिंग सीन इसलिए नहीं करतीं क्योंकि सैफ अली खान को पसंद नहीं है कि उनकी बेगम फिल्मों में इस तरह के सीन करती हुई नजर आएं। पर अब हम ऐसे राज का खुलासा करने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आखिरकार करीना कपूर खान शादी के बाद फिल्मों में बोल्ड सीन क्यों नहीं करती हैं?

अभी हाल ही में फिल्म 'सत्याग्रह' में निर्देशक प्रकाश झा के बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी करीना कपूर खान अभिनेता अजय देवगन के साथ पर्दे पर किसिंग सीन करने के लिए तैयार नहीं हुई थीं क्योंकि उन्हें अपने पति सैफ अली खान के डर से ज्यादा अपनी सास शर्मिला टैगोर का भय था। ऐसा हमारा नहीं बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि करीना किसी भी कीमत पर अपनी सास शर्मिला टैगोर का दिल दुखाना नहीं चाहती हैं इसलिए वो शादी के बाद फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन करने से इन्कार ही करती हैं।

करीना कपूर खान में शादी के बाद आए परिवर्तन को देख उन दिनों की याद आ जाती है जब शर्मिला टैगोर के फिल्मी कॅरियर ने उड़ान ली। सिनेमाघरों में फिल्म 'सावन की घटा' रिलीज हुई जिसमें शर्मिला ने बिकनी पहनी थी और पर्दे पर इस तरह की बिकनी पहनने वाली वो पहली अभिनेत्री बन गई। यहां तक कि उनके चाहने वाले उन्हें सेक्सी एक्ट्रेस के नाम से बुलाने लगे पर नवाब पटौदी से शादी करने के बाद शर्मिला टैगोर नाम की सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेस कहीं गुम हो गई।

सालों पहले शर्मिला टैगोर ने पटौदी खानदान के लिए अपने फिल्मी करियर को अनदेखा कर दिया था और आज करीना कपूर खान भी उसी कदम पर चल रही हैं। लेकिन करीना को याद रहे कि सालों पहले शर्मिला के उठाए गए उस कदम से उनका नाम हिंदी सिनेमा की दुनिया में ओझल हो गया था।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-why-kareena-kapoor-refused-to-do-intimate-scenes-10700380.html

0 comments:

Hindi News