A Hindi News Portal!

Tuesday, September 3, 2013

Rupee Cross 68 Mark in Early Trade, Sensex Up 161 Points


rupee

नई दिल्ली। बुधवार को बाजार भी शुरुआत सीरिया पर हमले के डर से ही हुई। डॉलर की तुलना में रुपया गिरावट के साथ 68 के पार खुला। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा बाजार में पूंजी नहीं डालने के फैसले से डॉलर को मजबूती मिल रही है। बाजार खुलते ही 1 डॉलर की कीमत 68.51 हो गई। कुछ ही देर में रुपया 68.15 पर देखा गया। 

वहीं, बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सुधार के साथ 161.31 अंक चढ़कर 18,395.97 पर खुला। इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 45.55 अंक यानी 0.85 फीसद की बढ़त के साथ 5,387.00 पर देखा गया। 

गौरतलब है कि रुपया बीते सत्र में 67 का अहम स्तर पार कर गया था। कारोबार के आखिरी घंटे में सीरिया पर हमले की खबर से बाजारों में हाहाकार मच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 फीसद से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, बाजार बंद होते होते यह हलके सुधार के साथ 67.63 पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 66 पर बंद हुआ था।

Original... http://www.jagran.com/news/business-rupee-cross-68-mark-in-early-trade-sensex-up-161-points-10697548.html

0 comments:

Hindi News